खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 )। वैश्विक महामारी को लेकर पीएम के संबोधन का अभी 04 दिन भी नहीं बीता है और लोग सरकारी आदेश की अवहेलना शुरू कर दी है। यह नजारा खगड़िया जिला के हृदय स्थल कहे जाने वाला राजेंद्र चौक( बघवा चौक) का है जहां सैकडो की संख्यां में लोग राजेंद्र चौक पहुंचकर सामानों की खरीदारी में जुट गए हैं । करीब चार घंटे से लगी इस भीड़ को देखने के लिए प्रशासन का कोई भी अमला नहीं जा सका है खास बात ये है कि भीड़ बढ़ती ही जा रही है लेकिन इस दिशा में जिम्मेदार प्रशासन अनभिज्ञ है लोगों ने बताया कि इस बात की सूचना प्रशासन को दी गई लेकिन बाबजूद इसके कोई पहल नहीं किया जा सका है।
अब सवाल उठता है कि जिस भीड़ को लेकर सरकार चिंतित है उस भीड़ को हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन पहल क्यों नहीं कर रही। यही हाल रहा तो कोरोना से बचने के सरकार के सारे उपाय धरे के धरे रह जाएंगे। प्रशासन को चाहिए कि अविलंब इस दिशा में पहल कर भीड़ को हटाने का काम करे ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma