सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । नर्सिंग क्षेत्र में कार्यरत तथा सामाजिक सेवा करने वाले सिवान जिला निवासी डाक्टर व शिक्षक शकिलूर रहमान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया।जहां महिलाओं को महिला होने पर गर्व महसूस करवाया गया वहीं श्री रहमान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक बहन हमारे जीवन का गर्व है, एक बेटी भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद है और एक माँ इस धरती पर ईश्वर का स्वरूप है।इस मौके पर श्री रहमान ने सभी जिले वासियों से आग्रह निवेदन किया कि आप और हम सभी महिलाओं का सम्मान करें क्यों कि महिलाएं आपके जीवन की एक सुंदर मुस्कान का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। आगे उन्होंने कहा कि यह पूरी श्रष्टि महिलाओं पर ही आधारित है। वहीं इस मौके पर इस कार्यक्रम में 60 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा भाग लिया जिसमे मधु, किरण, सुनीता, विभा, अनिता, सुनीता, दीपमाला अखलाकुर रहमान निशु इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।