समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत परसा पूरब गांव के कुछ लोग मुंबई से दिल्ली कोलकाता से आए हुए सभी व्यक्तियों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए ग्रामीणों ने उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज कर टेस्ट करवाने के बाद गांव के अंदर प्रवेश होने दिया गया हैं । बताया जाता है कि ललित कुमार मंडल, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, नरेश कुमार राम, सुशील कुमार, पंकज कुमार, पुनीत राज इत्यादि का कोरोना वायरस संदिग्ध मान परिस्थितियों में कराया लोगों ने जबर्दस्ती स्वास्थ्य केन्द्र में जांच में निगेटिव पाये जाने के बाद गांव में दिया प्रवेश । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा पुणित कुमार मंडल की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।