अपराध के खबरें

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोजपा ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन


लोजपा कार्यकर्ताओं ने किया नि:शुल्क मास्क का वितरण

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले में लोजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर लोजपा नगर कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया । पत्रकारों को संवोधित करते हुऐ लोजपा जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर विगत 14 मार्च,20 को होने वाली बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा कार्यक्रम को देश भर में फैले कोरोना वायरस के असर को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा की श्री पासवान के निर्देश पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । वहीं नगर अध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आज लोजपा के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचाव साफ सफाई रहने से ही संभव है । इसी के तहत आज नगर कार्यालय से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई । जो शहर के परिभ्रमण करते हुऐ पटेल मैदान के पास गोलम्बर पर जाकर लोगों के बीच कोरोना वायरस से बचाव का तरीका बताया । इसके साथ ही लोगों के बीच नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार कुशवाहा के अलावे महिला जिलाध्यक्ष रीना सहनी, शोभा देवी, विमल देवी, राजा पासवान, डॉ० विनोद कुमार, जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा, नीरज भारद्वाज, धीरज ठाकुर, मो० मुन्ना, विनोद राय, उज्जवल मिश्रा, राजीव कुमार, राम एकबाल पोद्दार सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live