सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । जिले के सिसवन प्रखंडान्तर्गत सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज सीवान के तत्वावधान में रविवार को पद यात्रा निकाली। और यह यात्रा चैनपुर स्थित फते बाबू के हाता से शुरू होकर अंबेदकर गोलम्बर चैनपुर मुख्य बाजार रोड होते हुए चैनपुर-टारी रोड स्थित काली मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं इस लंबी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।जहां स्वर्वेद की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद माथे पर उसे रख महिलाएं शहर भ्रमण के लिए निकलीं। वहीं इस भव्य यात्रा की सुरक्षा में चैनपुर ओपी के एस आई अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजुद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पांडेय/ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित।