अपराध के खबरें

अपनी चट्टानी एकता,जोश और जुनून के बल पर घमंडी बिहार सरकार को यह एहसास कराया है कि राष्ट्र निर्माता शिक्षक का दमन और अपमान कर शिक्षा को नहीं बचाया जा सकता है : आंदोलनकारी


हम सभी ऐतिहासिक महाआंदोलन के जांबाज सिपाही हैं जो आर्थिक आजादी पाने और शिक्षा को बचाने को संघर्ष कर रहे हैं। यह हमारे लिए नैतिक,सामाजिक और राष्ट्रीय कर्त्तव्य का द्योतक है : संजीव आर्य 

राजेश कुमार वर्मा/दीपक कुमार शर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । शिक्षकों द्वारा हड़ताल के 19वें दिन समस्तीपुर प्रखंडाधीन सभी शिक्षक अपनी मांगो के प्रति अड़े रहे। सभा को संबोधित करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष भाई राजाराम महतो ने कहा कि नियोजित शिक्षक अपने लिए नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान, संवैधानिक अधिकारों, मान-सम्मान की रक्षा और न्यायोचित माँगों की पूर्ति के लिए विगत 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हमलोगों ने अपनी चट्टानी एकता,जोश और जुनून के बल पर घमंडी बिहार सरकार को यह एहसास कराया है कि राष्ट्र निर्माता शिक्षक का दमन और अपमान कर शिक्षा को नहीं बचाया जा सकता है।सभा को संबोधित करते हुए वरीय उपाध्यक्ष भाई संजीव आर्य ने कहा कि हम सभी ऐतिहासिक महाआंदोलन के जांबाज सिपाही हैं जो आर्थिक आजादी पाने और शिक्षा को बचाने को संघर्ष कर रहे हैं। यह हमारे लिए नैतिक,सामाजिक और राष्ट्रीय कर्त्तव्य का द्योतक है। सभा को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष भाई हरि मोहन चौधरी ने कहा कि कल 05 मार्च 2020 को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में आपलोगों ने जिस मुस्तैदी से बिहार सरकार की संवेदनहीनता के प्रति अपने गुस्से का इजहार "आक्रोश मार्च" के माध्यम से किया है,वह बिहार ही नहीं पूरे देश के लिए एक बानगी है। आपकी सशक्त एकजुटता ने सरकार की चूलें हिला दी है। 
इसी तरह की वीरता से इतिहास बनते रहे हैं। निःसंदेह हमसभी अपने उद्देश्य में सफल होंगे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला कार्यालय सचिव भाई शंभू कुमार सुमन ने कहा कि इस महान आंदोलनकारी /हड़ताली शिक्षक भाई-बहन से विनम्र निवेदन है कि बिना किसी शंका या भय के अपने भविष्य की इस लड़ाई में शत प्रतिशत मांगें पूर्ति होने तक हड़ताल पर डटे रहगें।सभा को संबोधित करते हुए भाई पवन कुमार शर्मा ने कहा कि हम अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंतिम सांस तक लड़ेंगे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाई विरदे लाल यादव ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों को पूर्ण राज्य कर्मी की दर्जा देकर शिक्षकों की खोया हुआ सम्मान वापस करे। मौके पर कुमार रजनीश जिला अध्यक्ष बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल, राम बालक राय, सरोज सहनी, सुनील कुमार, राज वेन्द्र झा, अजीत कुमार, अमरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार,फुलेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, अरुण यादव, महेश कुमार,अंजनी तिवारी, डाॅ चन्द्र शेखर प्रसाद, शशि शेखर प्रसाद, मो0 नसीम, मो0 सिराज, इन्द्रजीत मिश्र, सुजीत कुमार, मो0 शब्बीर, उमेश कुमार,सकल देव ठाकुर, निरंजन कुमार, बैद्यनाथ राय, सुबोध कुमार, अजय कुमार, प्रमोद कुमार राय, रमेश कुमार, मुकेश कुमार,राज कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार विमल, संजय दास, सुनीता कुमारी, सुधा कुमारी, रीता कुमारी, पूनम कुमारी,माला कुमारी, साजदा ख़ातून, आमना खातून, संगीता कुमारी, मीनू कुमारी,अनीता कुमारी, कुमारी वीणा, कुमारी वंदना, नीलू कुमारी, श्वेता रानी, अमिता महंथी, साइस्ता प्रवीण, रेणु कुमारी,अर्चना कुमारी, बैद्यनाथ महतो, अरविंद कुमार,स्मिता कुमारी, मोनिका सिन्हा,प्रीती कुमारी, राधिका रानी,ममता कुमारी,रेखा कुमारी,सीमा कुमारी, सहीत सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live