अपराध के खबरें

ब्रज की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर श्री मनसा देवी पर पुलिस का पहरा,



सुबह के 4.00 बजे से महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने लगा दिया था लम्बी लाईन

श्रद्धालु भक्तों को डंडा चला कर दौड़ा दौड़ा के पूजा करने से पुलिसकर्मियों ने रोका

 डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट

 गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) ।        गोवर्धन मथुरा के विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम मानसी गंगा पर स्थित विश्व प्रसिद्ध प्राचीन शक्तिपीठ मंदिर श्री मां मनसा देवी पर नव संवत एवं चैत्र नवरात्रा के पावन पर्व पर के अवसर पर पूजा अर्चना हेतू सुबह 4:00 बजे से ही महिला पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें लग गई । इस घटना को देखकर थाना अध्यक्ष गोवर्धन लोकेश भाटी द्वारा फोर्स को भेजकर शक्ति पीठ पर डंडे के बल पर श्रद्धालु भक्तों को खदेड़ कर मंदिर से जबरदस्ती बाहर किया तथा समझाया गया ।  भारत में संक्रमणीय कोरोना नामक महामारी का प्रकोप है इसके कारण किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की पाबंदी है । अगर कोई भी धारा 144 के खिलाफ जाएगा तो उसपर धारा 188 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर के जेल में बंद कर दिया जाएगा । वहीं मंदिर व्यवस्थापक  लाला व्यास को कानून का पालन कराने को कहा गया । हिदायत दी गई की मंदिर परिसर में कोई भी व्यक्ति दिखना नहीं चाहिए नहीं तो आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी । पुलिसकर्मियों द्वारा थोड़ी देर में ही संपूर्ण शक्ति पीठ परिसर को खाली करा लिया गया और कठोरता के साथ निर्देश दिया गया कि अपने घरों में ही बैठकर सेवा पूजा करें अन्यथा जनहित में हमको कठोर कार्रवाई करने के लिए मजबूर ना करें तथा किसी भी समस्या के लिए सदैव गोवर्धन पुलिस गोवर्धन की जनता के साथ में है किसी भी समस्या हो तो हमारे मोबाइल नंबर पर संपर्क करें लेकिन इस महामारी से बचने के लिए आपको घरों में रहना अनिवार्य है । वहीं  समय समय पर आवश्यक वस्तु हेतु पुलिस द्वारा समय दिया जाएगा । जिसके अनुसार अपनी आवश्यकता की वस्तुएं आप अपने घर ला ले जा सकते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live