अपराध के खबरें

पशुपालक पंचायत को सफल बनाने को पहुँची आमंत्रण यात्रा रथ


रिपोर्ट:-राजेश कुमार राजू

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत ताजपुर प्रखंड के फतेहपुरवाला पंचायत स्थित न्यू विद्या वाटिका कोचिंग सेंटर (योगी चौक फतेहपुर)के प्रांगण में शुक्रवार को पहुँचे किसान आमंत्रण यात्रा रथ का स्वागत किया गया।आगामी 29 मार्च,2020 को जितवारपुर समस्तीपुर में आयोजित किसान सभा को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई।वंही बैठक को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक वैद्यनाथ चौधरी ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी,दूध की गुणवत्ता, मानक सुधार,उचित मूल्य के लिए आयोग का गठन,भूमिहीन पशुपालकों को जमीन,आवास पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र के द्वारा सब्जी के पत्ते में क्या क्या पाया जाता है इसकी जांच आदि मांगो को लेकर आमंत्रण यात्रा रथ जिले के बिभिन्न प्रखंडों के पंचायतो में जाकर पशुपालक किसानों को जागरूक करेंगे।साथ ही आगामी 29 मार्च को समस्तीपुर जितवारपुर के हाउसिंग बोर्ड के मैदान में जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में पशुपालक किसान पहुँचकर पशुपालक पंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया।मौके पर भोला महतो,कौशल सिंह, लक्ष्मण सिंह,शिवकुमारी देवी,इंदु देवी,रेणु देवी,संजू देवी,दिलीप कुमार चौधरी,राजकुमार राय,सुरेश राय, राम रंजन सिंह, विनोद कुमार, खन्ना, विजय कुमार सिंह, शिव सागर राम, सुरेश सिंह,राज नारायण सिंह, लाला प्रसाद सिंह, धीरज कुमार, मनोज सिंह, संजीव कुमार, चंद्रशेखर कुमार,सूरज कुमार,सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता बलराम सिंह कुशवाहा एवं संचालन पी आर गोपाल ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वाराराजेश कुमार 'राजू' की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live