अपराध के खबरें

भाजपा अनुशासित और कार्यकर्ताओं की पार्टी है : महाचंद्र प्रसाद सिंह

अनूप नारायण सिंह 

 पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ( 02 मार्च,20 ) । पूर्व मंत्री बिहार सरकार महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राजनीति में शुचिता का होना अत्यंत आवश्यक विगत 4 दशकों से बिहार की राजनीति में सक्रिय पूर्व विधान पार्षद व पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में है.लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में भूमिहार मतदाताओं को मनाने की जिम्मेवारी महाचंद्र प्रसाद सिंह को दी गई थी.तीन दशक से ज्यादा कांग्रेस में रहते हुए सारण स्नातक क्षेत्र से अनवरत चुनाव जीतने वाले महाचंद्र सिंह जीतन मांझी सरकार में पहली बार मंत्री भी बने नीतीश कुमार से मांझी के अनबन होने के बाद माझी के साथ हम के संस्थापक सदस्य रहे। फिर लोकसभा चुनाव के समय यह महागठबंधन की टिकट पर महाराजगंज लोकसभा चुनाव से लड़ना चाहते थे पर अंतिम समय में इनका टिकट कट गया और यह भाजपा में शामिल हो गए . महा चंद्रबाबू कहते हैं कि भाजपा में यह समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर आए और भाजपा ने लोकसभा चुनाव में इन्हें स्टार प्रचारक बनाया पूरे बिहार में एनडीए गठबंधन के पक्ष में इन्होंने अभियान भी चलाया वे किसी पद की लालसा में भाजपा में नहीं है. बिहार में भूमिहार पॉलिटिक्स की चर्चा करते हुए महाचंद्रबाबू ने कहा कि श्री बाबू कैलाशपति मिश्रा जैसे लोगों ने बिहार में भुमिहार समाज की राजनीति को एक नई ऊंचाई दी वे स्वामी सहजानंद जी के अनन्य भक्त है. सर्वप्रथम उन्होंने ही पटना में बड़े आयोजन की शुरुआत स्वामी जी की जयंती पर किया इस बार दिल्ली में जयंती समारोह ऐतिहासिक रहा. वे कहते हैं कि भाजपा अनुशासित और कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भाजपा में शामिल होने से पहले राज्यसभा या राज्यपाल बनाए जाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा किसी वे पद लालसा की राजनीति नहीं करते खुले दिल इंसान है अगर मंत्री बनना रहता तो अस्सी के दशक में ही बनते पर कभी मंत्री पद की चाहत नहीं रही पहले कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे राजीव गांधी इंदिरा गांधी के करीबी रहे माझी जी की सरकार में पहली बार मंत्री बने मंत्री बने तो विभाग के द्वारा जो कार्य हुए बिहार के लोग याद रखेंगे. इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भूमिहार क्षत्रप के रूप में पार्टी के द्वारा खुद के प्रस्तुतीकरण के सवाल पर महाचंद्र बाबू ने कहा कि यह तो समाज के लोगों का सम्मान है कि पूरे बिहार में जहां जाते हैं उनके ही समाज के लोग नहीं बल्कि सभी स्वर्ण समाज और दलित समाज के लोग भी उनके साथ इकट्ठे हो जाते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live