पटना से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मार्च,20 ) । बेगूसराय जिले के नगर थानाक्षेत्रान्तर्गत लोहियानगर में अपराधियों ने एक मजदूर को लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला । बताया जाता हैं कि युवक कहीं से होली खेलकर लौट रहा था । घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर गांव की है ।
मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर निवासी के रहने वाले राजेश साहनी के रूप में की गई है । बताया जाता है कि बीती रात जब होली खेलकर राजेश साहनी अपने घर लौट रहा था । उसी दर्मियान कुछ अपराधियों ने नशे के धूत में होकर राजेश साहनी को पकड़ लिया और उसे जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दिया । पिटाई के बाद राजेश साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया । आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने उठाकर सदर अस्पताल लाया तब तक में उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं पुलिस घटना की जांच मेें जुट गई है । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।