सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । वैसे व्यक्ति जो लॉक डाउन के कारण फंस गए हैं जहां उनके लिए सारण जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में आपदा राहत केंद्र खोला गया है। वहीं सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के बाद आज शाम से इसे शुरू भी कर दिया गया है और यहाँ लोगों के रहने और भोजन का भी प्रबंध सारण जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस आपदा राहत केंद्र के प्रभारी अपर समाहर्ता, विभागीय जांच को बनाया गया है जिनका संपर्क नम्बर 9955185596 है वहीं डीआरडीए के निदेशक जिनका संपर्क नम्बर 9199371901 है वह भी यहां के सभी आवश्यक सहायता सुविधाएं व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।