अपराध के खबरें

सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी संसद् में राजवंशी समुदाय के लम्बित आरक्षण का मामला उठाया संसद् में


राजवंशी समुदाय के लोग प्रत्येक दृष्टिकोण से सामाजिक,आर्थिक शैक्षणिक एवं राजनीतिक पिछड़े हुए हैं । इन लोगों की उन्नति तरक्की उत्थान एवं विकास आरक्षण के बिना संभव नहीं है : जग्रनाथ दास 

जग्रनाथ दास की रिपोर्ट 
कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 मार्च,20 ) । सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी संसद् में राजवंशी समुदाय के लम्बित आरक्षण का मामला संसद् में उठाया । इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए राजवंशी कल्याण परिषद उन्हें बहुत बहुत बधाई देती हैं ।राजवंशी कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी जगन्नाथ दास ने बताया कि राजवंशी समुदाय के लोग प्रत्येक दृष्टिकोण से सामाजिक,आर्थिक शैक्षणिक एवं राजनीतिक पिछड़े हुए हैं । इन लोगों की उन्नति तरक्की उत्थान एवं विकास आरक्षण के बिना संभव नहीं है। जबकि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जाति का आरक्षण प्राप्त है बिहार के राजवंशी को भी उक्त आरक्षण मिले इसके लिए राजवंशी कल्याण परिषद बिहार एवं भारत सरकार को सदैव अपने मांग पत्रों के माध्यम एवं शिष्ट मंडल द्वारा मांग करती आ रही है किंतु आज तक आरक्षण नहीं मिला सांसद महोदय संसद् में लम्बित मांगों आरक्षण का मामला संसद् में उठाया इसके लिये श्री गोस्वामी जी धन्यवाद के पात्र है राजवंशी कल्याण परिषद के बसन्त कुमार दास, रमेश सिंह, श्रीपति सिंह, अजय सिंह बोनस,कमलेश दास, परिमल दास, राजेश शर्मा, यमुना सिंह, दिलीप सिंह, प्रदीप कुमार सुमन,रंजीत कुमार दास, प्रणव कुमार दास, युगल किशोर दास, मुखिया माणिक कुमार दास, संचीता दास, निरंजन दास, निर्मल कुमार दास 
एवं संपूर्ण राजवंशी समुदाय की ओर से हार्दिक बधाई दी गई । समस्तीपुर कार्यालय से जग्रनाथ दास की रिपोर्टिंग को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live