अपराध के खबरें

अनमोल उपहार सेवा फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में एसएचजी ग्रुप लीडर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के तहत "मिशन मोड पर क्रेडिट तीव्रता अभियान" जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन डीडीएम जयंत विष्णु ने किया

राजेश कुमार वर्मा

बिथान/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के जीविका संकुल संघ, बिथान एवं जगमोहरा गांव में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं अनमोल उपहार सेवा फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में एसएचजी ग्रुप लीडर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के तहत "मिशन मोड पर क्रेडिट तीव्रता अभियान" जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन डीडीएम जयंत विष्णु ने किया। उन्होंने समूह के कार्यो पर विस्तार से चर्चा करते हुए समूह का संचालन, समूह के लेखा-जोखा का रख-रखाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। ई-शक्ति परियोजना द्वारा बैंको के माध्यम समूह ऋण स्वीकृति पर चर्चा किया गया। डीडीएम श्री विष्णु ने देश में फैल रहे करोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं को स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देने पर बल दिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद ने ली गयी ऋण को ससमय अदा करने का अपिल किया। वित्तीय समावेशन पर जानकारी देते हुए समाजिक सुरक्षा योजना, जैसे प्रधानमंत्री बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना आदि पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीपीएम जीविका राजीव रंजन, केआरपी देव कुमार, औसेफा के कोर्डिनेटर मो. शफिउल्लाह, एनिमेटर माधुरी देवी, नुतन कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, मंजू कुमारी, शोभा कुमारी, इन्द्र नारायण साह, राजीव कुमार आदि थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live