बगौरा में किराना दुकान पर एक मीटर की दूरी पर खड़े खरीददार
दरौंदा/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड का पूरा क्षेत्र शनिवार को प्रशासन की लगातार मस्सकत व गश्ती के कारण ही लाॅक डाउन सफल रहा। दरौंदा प्रखंड की प्रशासन लगातार अपने देश के लिए तात्पर्य हैं। प्रशासन के वजह से हीं सड़को पर लाॅकडाउन का असर रहा। लाॅकडाउन का नजारा सड़को से लेकर बाजारों तक साफ देखा जा सकता हैं। बाजार में थोड़ी-बहुत भीड़ के साथ शांतिपूर्वक लोगों ने जरुरत की चीजों की खरीदारी की। वहीं बगौरा में राशन दुकान के आगे गोले बनाए नजर आया। उल्लेखनीय हैं कि प्रशासन की गाड़ी हर गल्ली - मोहल्ले , चौक चौराहों पर आम जनता को बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दें रहे हैं। पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ दिनभर गश्ती लगा रहें हैं। शुक्रवार व शनिवार को पुलिस प्रशासन ने हर दुकान पर जाकर रेट सूची लगाने को आगाह किया। वहीं बगौरा पुरानी बाजार में प्रशासन दुकान पर रेट सूची लगाने को आगाह कर रहे थे, वहीं बगौरा पुरानी बाजार के मां दुर्गा किराना दुकान पर प्रशासन ने रेट सूची देखकर सराहना की। प्रशासन के साथ उपस्थित सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने प्रदीप प्रसाद के दुकान पर हाथ से लिखकर लगे रेट सूची की सराहना की। दुकानदार ने बताया कि लाॅकडाउन में फोटोस्टेट वाली दुकान बंद रहने कारण हाथ से ही बनाकर रेट सूची लगाई गयी हैं। बाजार के जिन दुकानदार के पास रेट सूची नहीं थी वो मां दुर्गा किराना दुकान से रेट सूची की फोटो खींच कर ले गए। प्रखंड के अधिकांश लोग अपने ही घरों में रहे जबकि कुछ एक लोग ही घरों से बाहन निकलकर अपने काम निपटाए। लोगों ने राशन सहित घर के लिए जरूरी सामान की खरीदारी की। सड़कों पर दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा रहा। दुकान सुबह छः बजे खुली और शाम में छः बजते ही बंद हो गई। जिसके बाद बाजार एकदम सुनसान रहा। लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस हे बचाव के लिए अपने अपने घरों में कैद नजर आएं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रिंस कुमार गुप्ता की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma