समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । चैती दुर्गा पूजा के आयोजन पर भी लॉक डाउन का असर नजर आ रहा है । समस्तीपुर जिलान्तर्गत शिवाजीनगर प्रखण्ड के परसा पंचायत के सरहिला उत्क्रमित मध्यविद्यालय के प्रांगण में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन पिछले साल की भांति इस साल भी पूजा अर्चना किया जा रहा है । लेकिन लॉक डाउन का असर इसपर भी देखने को मिल रहा है । लोग कोरोना वायरस का समर्थन करते हुए 01 मीटर की दूरियां बनाकर पूजा अर्चना का आनन्द लिया। वहीं देवी पूजा अभिकर्ता श्री बाल मुकुन्द सिंह व समस्त सरहिला ग्राम वासी पुनीत मंडल के साथ पुजन स्थल पर आऐ हुऐ श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस के साथ ही साफ - सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहते नजर आ रहे है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनित मंडल की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma