पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । शाहपुर पटोरी के शिऊरा के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल कुमार नेतृत्व में विगत पाँच दिनों से लगातार कोरोना वायरस जैसे संक्रामक रोग से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें शिऊरा युवा टीम के द्वारा मंदिर मस्जिद घाना बसती टोलों में जा जाकर लोगों के बीच जागरूकता पर्चा , सैनिटाइजर ,हाथ धोनो वाले साबुन का वितरण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित महिला , पुरुष, बच्चों को हाथ धुलवाया गया । साथ ही जानकारी दी गयी कि जब भी खाना खाएं उस से पूर्व साबुन से हाथ निश्चित रूप से धोएं । अकारण चेहरा को न छुए । छींक व खासी होने पर रुमाल या टिशू पेपर से मुंह तथा नाक को ढके । लगातार छींक, खासी व गले में दर्द की शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत दिखाने की अपील की गई । यह जागरूकता अभियान को सफल बनाने में फैजान अहमद, विनय कुमार, इमरान, सोनू कुमार गुंजन, सूरज कुमार, सुजीत कुमार, अभिनाश कुमार, सुधीर कुमार, प्रीतम कुमार,नीतीश कुमार, कुंदन कुमार इत्यादि ने चलाया जागरूकता अभियान। समस्तीपुर कार्यालय से अमित कुमार यादव की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।