अपराध के खबरें

अगवा व्यवसायी के बरामदगी के लिए रोटरी के शिष्टमंडल ने एसपी से की मुलाकात


पनालाल कुमार कि रिपोर्ट 
 
छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । छपरा जिले के गांधी चौक के पास अगवा व्यवसायी नितेश जैसवाल को सकुशल बरामद करने की मांग को लेकर आज रोटरी के एक शिष्टमंडल ने एसपी हर किशोर राय से मुलाकात की। रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह और अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा के साथ इस शिष्टमंडल में कई रोटेरियन रोटरेक्ट सदस्य भी मौजूद थे। सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने एसपी हर किशोर राय से अगवा व्यवसाई को सकुशल बरामद करने का आग्रह करते हुए कहा कि व्यवसाई के गायब होने के बाद नितेश जैसवाल के परिजनों का हाल बेहाल है। एसपी हर किशोर राय ने रोटरी के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर काफी गंभीर है और इस मामले के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है हालांकि उससे पूछताछ में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन पुलिस बाद में आरोपी को रिमांड में लेकर भी पूछताछ कर सकती है। एसपी ने कहा कि नितेश जयसवाल की बरामदगी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो लगातार इस मामले में अनुसंधान कर रही है। एसपी के आश्वासन के बाद रोटरी के सदस्य काफी संतुष्ट हुए और उन्होंने एसपी को धन्यवाद देते हुए अगवा व्यवसाई नितेश वालों को जल्द बरामद करने की मांग दोहराई। इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि नितेश जायसवाल के भाई डॉक्टर संजीव जयसवाल रोटरी के सक्रिय सदस्य हैं और इस अपहरण कांड के बाद उनका पूरा परिवार काफी दहशत में है। इस मौके पर रोटेरियन एचके वर्मा,रोटेरियन मृदुल शरण, रोटेरियन शहजाद आलम, रोटेरियन राकेश गुप्ता रोटेरियन हिमांशु किशोर, रोटेरियन सुमेश कुमार, रोटेरियन पार्थसारथी गौतम और रोट्रैक्टर आजाद खान, रोट्रेक्टर शशि सिंह इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित पन्नालाल कुमार के साथ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live