समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 मार्च,20 ) । कोरोना से बचाव हेतु खानपुर प्रखंड के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि रामोत्सव में रथयात्रा/शोभायात्रा, सभा इत्यादि बड़े कार्यक्रम नहीं करें। हम घरों पर भगवा ध्वज,मंदिरों में छोटी संख्या में श्रीराम जय राम जयजय राम का जप,हवन इत्यादि कार्यक्रम करके रामोत्सव मनाया जाएं । वहीं लंबे संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम जी के जन्म स्थल पर भव्य मंदिर हेतु भूमि पूजा होने वाले हैं । पूजा करके संग्रह करना, मीडिया में बता देना, सभी हिंदू समाज को सूचित करने के साथ ही 22 मार्च,20 "जनता कर्फ्यू" में सभी हिन्दु परिवार स्वयं सहभागिता लेकर सुबह से रात तक घर में ही रहें,सायं 5:5 बजे ताली बजाकर मेडिकल इमरजेंसी में 24घण्टे काम करने वाले बंधुओ को अभिनंदन करने के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क के साथ ही साफ सफाई की जागरूकता लाने की तैयारी करने के साथ ही जनता कर्फ्यू को सफल बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक खानपुर के बजंरगी आनन्द कुमार झा, भाजपा नेता मनीष कुमार, कुंजबिहारी झा, कन्हैया झा इत्यादि के साथ ही अनेकों कार्यकर्ताओं की बीच फैसला लिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।