मुंगेर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 मार्च,20 ) । मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार तस्कर के पास से तीन पिस्टल और छह मैगजीन बरामद किया गया है । गिरफ्तार तस्कर ने बिहार के कई जिलों तथा बिहार से बाहर भी हथियारों की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्पेशल इंटेलिजेंस एंड ऑपरेशन यूनिट को हथियार तस्करों के मूवमेंट और आर्म्स डीलिंग की सूचना मिली थी. स्पेशल इंटेलिजेंस एंड ऑपरेशन यूनिट की टीम दो दिनों से हथियार तस्करों के मूवमेंट और आर्म्स डीलिंग पर नजर रख रही थी । सूचना के सत्यापन के बाद एएसपी सदर हरिशंकर कुमार द्वारा कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार और एसआईओयू की टीम के साथ छापामारी की गई. छापामारी के दौरान ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मोहम्मद सोनू उर्फ हसनैन को गिरफ्तार किया गया । इसके पास से 7.65 के तीन पिस्टल, छह मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया । गिरफ्तार हथियार तस्कर ने स्वीकार किया है कि वह हथियारों की आपूर्ति किया करता था तथा आर्म्स डीलिंग में मिडिलमैन का काम करता था । हथियार बनाने वाले से हथियार लेकर वह दूसरे जगहों पर हथियार बेचा करता था । गिरफ्तार सोनू उर्फ मोहम्मद हसनैन अपने मामा मिर्जापुर बरदह निवासी महफूज के साथ मिलकर हथियारों का धंधा करता था । गिरफ्तार हथियार तस्कर सोनू उर्फ हसनैन आर्म्स डीलिंग में अपना नाम बदलकर हथियारों की डीलिंग करता था । उसने बिहार से बाहर यूपी के कई जिलों के हथियार तस्करों के साथ भी संपर्क होने की बात स्वीकार की है. बिहार से बाहर भी कई बार इसने हथियारों की आपूर्ति की थी । पहले भी वह हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा विवेक कुमार यादव की रिपोर्टिंग सम्प्रेषित ।