गया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । सोशल मीडिया नेटवर्क पर इन दिनों शादी का एक फोटो बहुत तेजी से वायरल फीवर हो रहा है। और बताया गया है कि यह शादी बिहार के गया जिले में सम्पन्न हुई है और इस फोटो की ज्यादा चर्चा इसलिए भी हो रही है कि इस फोटो में एक लड़की धमाकेदार अंदाज में चश्मा लगाए बुलेट बाईक पर सवार होकर अपने शादी मंडप में पहुंचती है। वहीं दूल्हा मंडप के बाहर अपने दुल्हन को रिसीव करने के लिए आता है और उसे साथ लेकर शादी के मंच पर चढ़ता है।और यहां सबसे खास बात ये रही कि बुलेट बाइक पर आने वाली दुल्हन ने सोलह सिंगार भी किया था और अपने आंखों पर चश्मा लगाकर पैर से बाइक ब्रेक और क्लच दबाते हुए दुल्हन धमाकेदार एंट्री के साथ शादी के स्टेज पर पहुंची।जहां इसके बाद दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने की कोशिश करते हैं।वहीं दुल्हन को उसके भाई गोद में उठाते हैं वहीं दूल्हे को उसके दोस्त संभालते हैं और भाइयों की मदद से दुल्हन उछलती है और वर के गले में माला डालती है।तो वहीं दोस्त दुल्हे को उछालते हैं और वह वधू के गले में माला डालता है और इस तरह एक फिल्मी अंदाज में यह शादी सम्पन्न होती है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।