कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से खजौली विधानसभा के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत छतौनी पंचायत के सिमराढ़ी गाँव स्थित वार्ड-13 और 14 के लोगों के बीच मास्क वितरण करते समाजसेवी पूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच जाके उनको इस वायरस से सावधान रहने को आगाह किया।
उन्होंने इस मौके पर उनके बीच मास्क ओर साबुन भी बांटा।
इस मौके पर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं फहर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ये एक महामारी बन चुका है विदेशों में, इसलिए अपने यहां भी हम इसके ओरभाव से बचने के लिए इससे बाख कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है।
उन्होंने कहा कि जो भी आदमी ऐसे कोरोना के लक्षण में दिखे तो तुरंत उंसको नजदीकी अस्पताल भेजें अन्यथा घेर में ही खुद बैंड होकर दूसरों में इसको फैलने से रोकें।
आपको बता दें कि बबलू गुप्ता वर्ष 2019 में झंझारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं।
इससे पहले वो कई विद्यलयों एवं मदरसों में जाके स्कूल के बच्चों के बीच कॉपी,पेंसिल, रबर,कटर एवं कलम का वितरण करते रहे हैं।