नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । नवादा जिला अन्तर्गत हिसुआ प्रखंड के दोना गांव में जहां छठ को लेकर भारी भीड़ जुटती थी वहीं कोरोना को लेकर श्रद्धालु में एक डर बना हुआ है जिसके कारण गांव में 04 घर में ही चैती छठ हुआ।
दोना के पैक्स अध्यक्ष सपन कुमार सिंह ने लोगों कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए उनको मास्क और सेटेनाइज से हाथ धोने की अपील की और लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए घर में रहने की अपील की और कहां की हमारा देश अभी कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है । हमलोग को मिलकर सरकार का सहयोग करना चाहिए। इधर छठ वर्ती माताओं ने भी कोरोना जैसे संकट से देश को बचाने के लिए प्रार्थना की। छठ घाट पर चहलकदमी नहीं होने के कारण छठ घाट वीरान सा लग रहा था । छठ घाट पर भी कोरोना का कहर छाया रहा । समस्तीपुर बिहार से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma