पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिला के आर० के गार्डन में कारक कलर, मैसर्स विश्वनाथ कारक एवं सोनी एजेंसी के द्वारा संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक श्री समीर कुमार महासेठ जी के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसे माननीय विधायक श्री समीर कुमार महासेठ ,कारक कलर्स के प्रोपराइटर विश्वनाथ कारक, पंकज कारक, सौरव कारक एवं सोनी एजेंसी के प्रोपराइटर अमीर चंद्र नायक, सौरव नायक, गुंजन नायक के द्वारा किया गया।अपने उद्घाटन भाषण के दौरान विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम लोगों के बीच मेलजोल बढ़ाने वाला एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने वाला होता है।विधायक जी ने कहा कि होली का सतरंगी रंग समाज के सभी वर्गों के बीच फैले और लोग खुशहाली पूर्वक रहे यही हमारी शुभकामना है।इस कार्यक्रम में पूरे जिले के पेंट, हार्डवेयर, सेनेटरी, टाइल्स एवं मार्बल के करीब 400 व्यापारी सम्मलित हुए।इस कार्यक्रम में सकरनी प्लास्टर, नैरोलैक पेंट, एशियन पेंट, सोमानी टाइल्स इत्यादि कंपनियों के द्वारा व्यापारियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया एवं जिले के व्यवसायियों को सम्मानित भी किया गया।