आधार कार्ड द्वारा हर राशनिंग देने का आदेश हरेक राज्य ( स्टेट ) में लागू किया जाए और वही मिले ताकि वह खाकर अपने जगह पर सुरक्षित रहें ।
अगर शायद इस तरह का निर्णय लिया सरकार तो शायद हमारा देश और राष्ट्र और प्रदेश सब सुरक्षित रहेगा ।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) ।
कोरोना वायरस को लेकर सरकारी सहायता राशनकार्ड धारियों को ही क्यों, बिना राशन कार्ड धारक लाखों गरीब परिवार करते है देश भर में उनका क्या होगा...??
कोरोना वायरस की कहर से लॉक डाउन में हमारे देश के अंदर कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए । हमारे संविधान में लिखा हुआ है कि गरीब अमीर सब एक समान है तो फिर यहां पर क्यों राशन कार्ड धारी को ही राशन दिया जाएगा । सरकार को इस बात पर निर्णय लेना चाहिए जिसको राशन कार्ड नहीं मिला है । उसके लिए आधार कार्ड द्वारा हर राशनिंग देने का आदेश हरेक राज्य ( स्टेट ) में लागू किया जाए और वही मिले ताकि वह खाकर अपने जगह पर सुरक्षित रहें । आज लोग जो वक्त पर देश छोड़ कर आ रहे हैं इसका मुख्य कारण है भुखमरी जिसके पास खाने का कोई उपाय नहीं है वही परदेस छोड़कर अपने अपने घर वापस लौट रहे हैं अगर शायद इस तरह का निर्णय लिया सरकार तो शायद हमारा देश और राष्ट्र और प्रदेश सब सुरक्षित रहेगा इस बातों को नीतीश कुमार जी अपने संज्ञान में लें । नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार को स्थानीय आनंद कुमार बजरंगी ने त्राहिमाम संदेश के माध्यम से उनसे आग्रह किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma