रिपोर्ट डॉ केशव आचार्य गोस्वामी
फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में नहर में बह कर आये शव को देखकर लोगो में सनसनी फैल गयी।काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। मामला शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन स्थिति नहर पुल के निकट का है। नहर किनारे झाडि़यो में एक शव फंसा था।जो संभवतः पीछे कही से पानी के साथ वह कर आया होगा। स्थानीय लोगों ने ड्सकी सूचना थाना पुलिस को देदी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला ।कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियो ने हत्या कर शव को नहर में फेंका होगा। मौके पर लोगो की काफी भीड़ जुट गयी।पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त के काफी प्रयास किये लेकिन पता नहीं चल सका । पुलिसकर्मियों ने पंचनामा भरवा कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।