खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन. एच. एम) भारत सरकार के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों यथा-डॉक्टर, नर्स, काउन्सलर,लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर आदि जो वैश्विक संकट (कारोना वायरस) के दौरान भी अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवा निरंतर दे रहे हैं, जो काबिले तारीफ है। ऐसे तमाम स्वास्थ्यकर्मी जो पूरे देश में वर्षों से संविदा पर कार्यरत हैं,को भारत के प्रधान मंत्री दयावान नरेंद्र मोदी जी नियमित सेवा करने की घोषणा करें, ताकि देश के सभी संविदाकर्मी के बजाय नियमित कर्मी के रूप में उनका हौसला बढ़े और सभी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर सके। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा कोरोना वायरस संकट के दौरान स्वास्थ्यकर्मी ही भगवान के रूप में सवित हो रहे हैं। मानव कल्याण व मानव की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात वाचव कार्य में लगे स्वास्थ्यकर्मी,जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों में वर्षों से संविदा पर कार्यरत हैं को नियमित व स्थायी सेवा में परिणत कर केंद्र सरकार उन्हें तथा उनके परिवार को प्रोत्साहित करें ताकि वे और अच्छी तरह से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए निष्ठा पूर्वक बेहतर तरीके से सेवा कार्य कर सकें। आपदा की घड़ी में उन्हें डूबते को तिनके का सहारा मिल जाएगा और नियमित कर्मी के रूप में वे लोग अपने आपको गौर वान्वित महसूस करेंगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma