खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 )। युवा शक्ति सेवा दल के कार्यकर्ता पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा पंचायत में युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, छात्र नेता योगेश कुमार, राजा कुमार,रौशन चौधरी,खगड़िया प्रखंड के सन्हौली पंचायत और बछौता पंचायत में जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्की आर्या, जाप एससी एस टी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, जाप महासचिव श्रीकांत पौद्दार, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार जाप नेता वेद आशीष, अभिजीत कुमार ने चुना एवं बिलीचिंग का छिड़काव किया और किराना दुकान, दवाई दुकान पर शोसल डिस्टेंस को लेकर एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया और रास्ते में जगह जगह डियूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पानी का बोतल दिया और उनको कार्य कर डटे रहने को लेकर सलाम किया।युवा शक्ति सेवा दल के सभी कार्यकर्ता गाँव के आम लोगों से अपील किया कि आप लोग लोकडॉन का पालन करें और अपने घर में ही रहें बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले । भीड़ भाड़ के इलाके से बचें और आवश्यक समान लेने के समय सोशल डिस्टेंस बना कर ही समान लें तभी कोरोना जैसे वायरस को देश खत्म कर सकते हैं और कोविड 19 से मुक्ति पा सकते हैं। आपके गाँव आस पड़ोस में जो भी व्यक्ति दूसरे प्रदेश आए हैं उनको एक कमरे में परिवार से अलग 14 दिन तक रहने को कहें सर्दी खाँसी बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक या अस्पताल में इलाज करायें।अफवाहों से बचें और प्रशासन के दिशा निर्देशन का पालन करें क्योंकि पुलिस,डॉक्टर सफाई कर्मी सभी लोग अपना जान जोखिम में डालकर आपके सेवा में लगे हैं कि कैसे कोरोना के संक्रमण को खत्म किया जाय। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma