पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20) ।जिले के नौबतपुर के दरियापुर स्थित निजी शिक्षण संस्थान जीनियस क्लासेज के द्वारा तरवां के स्व० राजेश रजक जी के यहाँ कपड़ा और कुछ राशन सामग्री पहुँचाया। बता दें कि इस परिवार की आर्थिक स्थिती काफी ख़राब है।
शिक्षण संस्थान ने लोगों से ये अपील की है कि किसी भी ऐसे गरीब परिवार की सूचना अगर उन तक पहुंचती है तो उस परिवार के बच्चों की शिक्षा के साथ साथ हर तरह की मदद करने का प्रयास संस्थान के द्वारा किया जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।