हाजीपुर, वैशाली ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 फरवरी,20 ) । हाजीपुर नगर के हथसारगंज निवासी महिला नेत्री संजू चंद्रा को लोजपा दलित सेना महिला सेल वैशाली के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर लोजपा पंचायती राज वैशाली जिला के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामना दी है। साथ ही साथ लोजपा दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भी बधाई दी है ।और कहां है कि इनके नेतृत्व में महिला सेल वैशाली जिला में संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। मौके पर हर्ष व्यक्त करने में लोजपा पंचायतीराज जिलाध्यक्ष अजय मालाकार, विमल ठाकुर, संजय पासवान,कमलेश कुमार, दरोगा पासवान,शिवनाथ पासवान, इंद्रभूषण ठाकुर,राहुल गुप्ता,जयकांत पासवान, विजय शाह, अमन कुमार प्रभाकर, अमित कुमार पटवा, शुभम गुप्ता, रंजीत सिंह, उपेंद्र राम, देवकुमार सिंह, नरेश पासवान सहित अनेको लोजपा कार्यकर्ता शामिल थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।