उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नोवेल कोरोना जैसे भयंकर महामारी से बचाव को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रखंडों में चला रहे है जनजागरूकता अभियान । आज कोरोना से बचाव के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुमान अहमद साबरी ने सातनपुर, चांदचौर करिहारा, परोरिया, चांद चौर मध्य, चांद चौर, मथुरापुर सहित कई स्थानों पर लोगों को जागरूक किया और कोरोना जैसे अंतरराष्ट्रीय आपदाओं से बचने के उपाय बताए। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।