अपराध के खबरें

युवा निभा रहे सामाजिक कर्तव्य कोरोना पर चलाया जागरूकता अभियान बांटे साबुन

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत में कोरोना जैसे घातक वायरस से बचाव के लिए स्थानीय समाजसेवी कुमार पदमाकर के नेतृत्व में युवाओं ने  मंगलवार को मजदूर से लेकर गरीब तबके के लोगों को हैंडवाश व साबुन का वितरण किया। मऊ मौलवी चक, दर्जी टोल, मऊ बाजार, पासवान टोल, लहरिया चौक, रविदास टोल, अखड़ा टोला के  परिवारों के बीच साबुन वितरण किया। जागरूकता अभियान चलाते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को हाथों की सफाई कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन या हैंडवास से अच्छी तरह से करे।किसी व्यक्ति को बुखार,खांसी व सिर दर्द जैसे शिकायत हो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में चेकअप कराए। भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से बचे। कहा कि इस महामारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसे हम सतर्क व साफ-सुथरा रहकर मिटा सकते हैं। अफवाहों पर भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है। लोगों को इससे बचाव से संबंधित अन्य जानकारियां भी दी गईं।मौके पर  सज्जन झा, सुरेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष राम बिहारी सिंह, शम्भू सोनी, नीरज सिंह लालबाबू , राजा बाबू, मो.फिरोज, रितिक रौशन, हेमंत झा, सोनू कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार,चंदन सोनी, मैनेजर साह, देवेश कुमार दीपंकर, मो.रशीद, मो.मुशताक अहमद, मो.मुख्तार अशरफी, प्रेमचंद दास, सरदार साह आदि मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।        

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live