समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । सड़कों पर झाड़ू लगाना,मोहल्ले का कूड़ा करकट उठाना,सवर्णो के घरों में लादी पोछा करना,बर्तन माजना,होटलों में प्लेटें धोना,संडास साफ़ करना, मैला उठाने का काम
कौन करता है .? ये सब देश के 50 लाख सफाईकर्मी करते है जो 100% शोषित समाज से आते हैं,जिनकी कोई सुध लेने को तैयार नही हैं...
जिनके लिये हम 22 मार्च को शाम 5 बजे तालियां,घंटे बजाये थे आईये पहले मिलते है उन्ही लोगों से...
यह सफाईकर्मी आज समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के सड़कों पर सफाई कर रहे है। मुंह पर मास्क नही, हाथ में दस्ताना नही, पैरो में जूते नही और सेनेटाइजर का तो इन्होने नाम भी नही सुना...
पूछनें पर कहा—“नगर परिषद ने नही दिया और न पूछा..."
मतलब हम तालियां बजाये और सरकार सिर्फ और सिर्फ धान काटने के लिये बनी है। हद है।
#CoronaVirus #COVID19
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।