नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । शुक्रवार को सुबह से ही बारिश के तांडव से किसानों फसलों पर जबरदस्त कहर बरपाया है।खास कर मसूर और सरसो की खेती करने वाले किसानों में काफी मायूसी देखा जा रहा है। किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है। प्रखंड के 10 पंचायत में जैसे दोना पंचायत, सोनसा पंचायत, कैथिर पंचायत, चित्रघटी पंचायत, छतियार, धनवा, बगोदर, हादसा, पंचायत आदि एवं खासकर टाल क्षेत्र में काफी नुकसान होने की संभावना है। किसानों को मुख्य पेशा खेती और मजदूरी है। फसल अच्छी होने पर साल भर का कोई परेशानी नहीं होती हैं। किसानों को कहना है की अभी बारिश की मौसम है।हमलोग तो बेमौत मर रहे हैं।हमारी फसल कहीं 70 प्रतिशत तो कहीं 80 प्रतिशत तो कहीं 100 प्रतिशत का फसल बर्बाद हो गया है। साथ साथ व्यवसाय लोगों को भी चेहरे पर मायूसी देखा जा रहा है। किसान किशोरी प्रसाद, मनोज कुमार, अजय कुमार, लखन चौधरी, प्रयाग चौधरी, अनिल चौधरी, आनंदी यादव, संजय यादव, जुगेस्वर महतो,रामसहाय महतो, जयकांत कुमार, धानुक पंडित,नरेश राजवंशी, आदि ने बताया की मसूर और सरसो जिला भर में नुकसान है जबकि अगात गेहूं की फसल भी गिर गया है। इससे रबी फसलों में बे मौसम बारिश होने से नुकसान ही नुकसान है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।