हिसुआ/नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । नवादा जिले के हिसुआ प्रखंडान्तर्गत हिसुआ थाना क्षेत्र के सचौल गांव में बच्चों की लड़ाई में बड़े भीड़ गए । जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग जख्मी हो गए। बताया जाता है की साचौल निवासी सरजू शर्मा का पुत्र अभिषेक तथा सुनील शर्मा का पुत्र आयुष शाम में खेलते समय एक दूसरे से लड़ने लगे । जब सुनील शर्मा को इस बात की जानकारी हुई तो वो अपने भाई के साथ सरजू शर्मा के घर घुस कर लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर की। लाठी की मार से अभिषेक का सर फट गया और उनकी मां और बहन को भी चोटिल हो गए। पीड़ित जख्मी परिवार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है । दोनों परिवार अपने चचेरे गोतिया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।