रेलवे के ढुल-मुल रवैये के खिलाफ जिलावासियों में हो रहा आक्रोश व्याप्त
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । जिला राजद महासचिव रविन्द्र कुमार रवि ने कहा है कि भोला टॉकीज गुमटी पर पुल के निर्माण को लेकर रेलवे संवेदनशून्य है । बार - बार आश्वाशन के बावजूद रेलवे इस पुल का निर्माण कार्य कराने में विफल साबित हो रहा है l पुल का निर्माण नहीं होने से लोगो को बेहद कठिनायों का सामना करना पड़ता है । फलतः रेलवे के वादाखिलाफी की लेकर जिलावासियों को रेलवे के ढुल-मुल रवैये के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है । राजद महासचिव ने रेल यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर का विस्तार करने , भोला टांकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रीज बनाने, कर्पूरीग्राम - ताजपुर - पातेपुर - महुआ - हाजीपुर एवं केबल स्थान - मुसरीघरारी - कर्पूरीग्राम प्रस्तावित रेल लाईन का अविलम्व शिलान्यास कराने, समस्तीपुर रेल अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने, सप्तक्रांति एक्सप्रेस को समस्तीपुर से चलाने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार कराने, रिक्शा चालक एवं कुलियों के लिए शेड बनाने समेत रेल से संबंधित अन्य जनहित की मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग रेलवे से की है तथा कहा की जनहित से जुड़े हुए उपरोक्त मांगो को लेकर आगामी जून महीने में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर के समक्ष एक दिवसीय "सत्याग्रह " आहूत कर रेलवे के तानाशाही रवैये का विरोध किया जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma