विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट
गया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । नोन ओवन टेक्सटाईलस मैन्युफैक्चर एण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन, बिहार के बैनर तले अध्यक्ष मुकेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में स्थानीय गणमान्य समाज सेवी सागर कुमार, प्रतीक कुमार, मुन्ना जी, मनोज कुमार एवं अन्य लोगों ने गया जिले के अन्दर प्रतिबंधित पॉलिथीन सर्व साधरण उपयोग ना करे । इसके लिये जन जागरुकता अभियान जनहित में चला रहे है। इस अभियान के तहत ई-रिक्सा पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को यह बताने का काम किया जा रहा है की पॉलिथीन के उपयोग से मानव जीवन में क्या क्या हानियाँ है और बिहार सरकार ने पॉलिथीन उपयोग, बिक्री करते पकड़े जाने पर क्या क्या दण्ड का प्रावधान किया है। वहीं जिला प्रशासन को कई बार आवेदन के माध्यम से विनती की गई पर जिला प्रशासन के कान में जू तक नही रेंग रही है। इस जन-जागरुकता अभियान के माध्यम से लोगो को जागरुक करने का प्रयास जारी है और जिला पदाधिकारी, नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी, गया को भी जगाने का प्रयास किया जा रहा है।यह जन-जागरुकता रथ को प्रथम चरण मे दस दिनो तक गया एवं आस पास स्थानो मे चलाया जायेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित विवेक कुमार यादव की मुंगेर से रिपोर्ट ।