राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ गांव में चल रहे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव के अंतिम दिन दीप यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक साथ हजारों दीप प्रज्वलित कर समाज में अंधियारा रूपी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया। विभिन्न संस्कारोत्सव के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शांतिकुंज हरिद्धार से आए सुविख्यात कथा वाचक आचार्य रामबालक शास्त्री जी महाराज ने श्रद्धालुओं को धर्म का सार बताते हुए कहा आज आधुनिकता के दौर में हमें अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक शक्तियों को स्मरण करना जरूरी है। व्यक्ति को स्वयं के भीतर मानवीय मूल्यों की स्थापना करनी होगी। उन्होंने कहा कि मन की शुद्धि से ही ईश्वर की कृपा बरसती है। मनुष्य जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल की प्राप्ति होगी, इसलिए सबसे पहले मन को पवित्र बनाये। जीवन के हर क्षेत्र में पवित्रता की जरूरत है,संयमित जीवन जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि अहंकार मनुष्य का नाश करता है, श्रद्धा विश्वास का प्रतीक है। प्रज्ञा पुराणकथा के दौरान उपस्थित जनसमूह को अपनी भक्तिमय सुरलहरियों “प्रभु हम पर कृपा करना प्रभु हम पर दया करना….,मन का मैल नहीं धोया तो कैसे आयेंगे भगवान ..., है आंख वो जो श्याम का दर्शन किया करे ..., ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन…आदि की प्रस्तुति से उपस्थित लोंगों को रात का अहसास तक नहीं होने दिया। आकर्षक रंगोली से सजे हजारों दीपों के एक साथ प्रज्ज्वलित होते ही वातावरण में अद्भुत व अलौकिक छटा बिखरने लगी। इसके पूर्व सुबह से पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ। जिसमें शांतिकुंज टोली द्वारा तीन पालियों में हवन हुआ। विश्व कल्याण के लिए यज्ञदेव को मंत्रों से विशेष आहुति दी गयी। मौके पर मुख्य संयोजक विमल कुमार झा, सुरेश चौधरी, देवनंदन पंडित, देवेश कुमार दीपंकर,रानी झा,रितिक रौशन विकास,विनोद मालाकार, कल्याणी देवी, राजू चौधरी, रणधीर कुमार, सज्जन आचार्य,नीरज सिंह लालबाबु, शिवेन्द्र प्रकाश भास्कर, विजय साह,ममता देवी,सुशीला देवी,चंदन स्वर्णकार भोला,अर्जुन साह,नारायण दास,शंभू साह आदि मौजूद रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।