सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । सीवान जिलान्तर्गत सिसवन- प्रखण्ड के चैनपुर में नरेन्द्र एडू वैली विद्यालय के समीप संजय बाबू के हाता परिसर में डालमिया सीमेंट कम्पनी का डीलर्स एवं राजमिस्त्री सम्मान समारोह हुआ। वहीं इस सम्मान समारोह में कम्पनी के तरफ से आये तकनीकी विशेषज्ञ इंजिनीयर मनीष मुदगल ने अपने हाथो से,सहादत हुसैन,चनेश्वर साह,राम ईश्वार साह,इस्लाम हुसैन,आजाद मियाँ सहित दर्जनों राजमिस्त्रीयों को सम्मानित किया।जहां इससे पुर्व तकनीकी विशेषज्ञ इंजिनीयर मनीष मुदगल और इंजिनीयर राजू दिपक ने भवन निर्माण में सीमेंट की गुणवत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि राजमिस्त्री को चाहिए कि वह चिनाई के समय सीमेंट का घोल बनाते समय स्वच्छ पानी का उपयोग करें और साथ ही उतने ही सीमेंट का घोल बनाया जाए जिसका उपयोग दो घंटे तक हो जाए।वहीं मौके पर अभिषेक सिंह रंजीत कुमार,प्रेमबाबू,रोहित आर्या,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।