समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के साथ ही श्रीमती माहेश्वरी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ट्रेनों की कमान महिलाओं को सौंपा । महिला ड्राइवर के साथ ही महिला गार्ड को न्यू डीएमयू सवारी गाड़ी देकर समस्तीपुर जं० के प्लेटफार्म नंबर 02 से हरी झंडी दिखाकर दरभंगा जं० के लिऐ रवाना किया । उक्त मौके पर डीआरएम श्री माहेश्वरी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलगाड़ियों में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुऐ आज के दिन न्यू डीएमयू सवारी जनमानस की सेवा करने वास्ते शुरू किया गया है। मौके पर सीनियर डीपीआरओ सहित सैकड़ों महिला-पुरुष रेल कर्मचारी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।