पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । विश्व सनातन संसद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह ने कोरोना के खतरे को देखते हुए रूपसपुर नहर पर अवस्थित ग्लोबल राज इंटरनेशनल स्कूल के भवन को राज्य सरकार को देने का निर्णय किया है जिसमें कोरोना के मरीजों के लिए आईसोलसन वार्ड की स्थापना की जाएगी. डॉ विजय राज सिंह ने पटना के जिलाधिकारी और राज्य के स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराया है कि संकट की इस घड़ी में देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उन्होंने यह कदम उठाया है विश्व सनातन संसद के शैलेश कुमार सिंह ओम कुमार सिंह राजेश कुमार सिंह डॉ राणा एसपी सिंह भूषण कुमार सिंह बबलू बीके सिंह रितु राजपूत हरिंदर सिंह अनूप नारायण सिंह ने भी डॉ विजय राज सिंह के इस कदम का स्वागत किया है सामाजिक दूरी बनाकर इस महामारी से रोकथाम के लिए लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरी दुनिया जब इस महामारी से त्रस्त है ऐसे में जो कुछ भी लोगों से दूरी बनाते हुए किया जा सकता है उसके लिए विश्व सनातन संसद तक पर जिसके तहत रूपसपुर में अवस्थित विद्यालय भवन को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए सरकार को देने की योजना बनी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।