अपराध के खबरें

हड़ताल के साथ शिक्षक निभा रहे सामाजिक कर्तव्य भी,कोरोना पर चलाया जागरूकता अभियान


धरना-त्याग कोरोना के खिलाफ जंग-ए-मैदान में उतरे हड़ताली शिक्षक

पदमाकर लाला
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । हड़ताल के 33 वें दिन शुक्रवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई के तत्वावधान में प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के महादलित बस्तियों में हड़ताली शिक्षकों द्वारा कोरोना जैसे घातक वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिया गया। वहीं दर्जनों परिवारों के बीच साबुन वितरण कर हाथ धुलाई के तरीकों को समझाया गया। हड़ताली शिक्षकों ने यह ठाना है, करोना वायरस को भगाना है। थोड़ा संयम थोड़ी जानकारी दूर रखें करोना बीमारी जैसे नारे प्रखंड के हड़ताली शिक्षकों ने लगाते हुए जागरूकता अभियान चलाया। वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को साबुन से हाथ धोने के तौर-तरीके बताते हुए निःशुल्क साबुन व हैंडवाश का वितरण किया और बताया कि हाथों की सफाई कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन या हैंडवास से अच्छी तरह से करें।किसी व्यक्ति को बुखार,खांसी व सिर दर्द जैसे शिकायत हो उसे तुरंत किसी सरकारी अस्पताल में चेकअप कराए। भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से बचे। मौके पर अध्यक्ष कैलाश राय,सचिव अभिमन्यु सिंह,कोषाध्यक्ष अमित कुमार बादल,सुनील चौधरी,डा.शशि शेखर प्रसाद सिंह, अभिनव कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामबिहारी सिंह पप्पू,जदयू पंचायत अध्यक्ष सज्जन कुमार झा, संतोष सिंह, नीरज सिंह लालबाबू,पवन कुमार झा,प्रीति कुमारी,चंदेश्वर कुमार,रूबी कुमारी,पिंकी कुमारी,जय किशोर महतो, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार, दिनेश दास, मुकेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live