अपराध के खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजद ने किया मांग कोई भी व्यक्ति भूखा ना मरे:- संजय कुमार युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सारण


राजीव रंजन कुमार
छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) । युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि इस दुख की घड़ी में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जो आदेश दिए कि राशन कार्ड धारियों को एक माह का फ्री में राशन उपलब्ध कराया जाएगा और ₹1000 दी जाएगी।
लेकिन मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूं जो गरीब लोग का राशन कार्ड नहीं बना है और आवेदन जमा है उसके बाद भी आपके पदाधिकारी के द्वारा विलंब की वजहों से गरीबों का राशन कार्ड नहीं बना वैसे गरीबों को भी एक माह का फ्री में राशन ₹1000 आप मुहैया कराएं और जो गरीब व्यक्ति रिक्शा चालक मजदूरी करके अपने परिवार का पेट भरने का काम करते थे आज लॉक डाउन की वजह से उनका चूल्हा जरने में भी दिक्कत हो रही है। इसलिए वैसे व्यक्तियों को आज इस आफत की घड़ी में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और जिला प्रशासन उनकी खाने पीने की उचित व्यवस्था होम डिलीवरी चिन्हित कर अविलंब मुहैया कराएं ताकि कोई भी व्यक्ति इस दुख की घड़ी में भूखा ना सो पाए। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live