कालाबाजारी करने वाले व्यवसायियों में मचा हड़कम्प
खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) । खगड़िया जिला के कालाबाजारी करने वाले व्यवसायी की अब खैर नहीं. सावधान हो जाय, कोरोना के संक्रमण के चेन को ध्वस्त कर लॉकडाउन करने में अबतक व्यस्त रही जिला प्रशासन कालाबाजारी में बिक रहे हरी सब्जियों और दैनिक जीवन में उपयोग करने वाली वस्तुओं की ओर रुख किया है। कालाबाजारी से आसमान छू रहे खाने वाले वस्तुओं के भावों की रोकथाम के लिए न केवल छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बल्कि बेलगाम विक्रेताओं पर कानूनी शिकंजा कसने की कड़ी हिदायते देते हुए सब्जी और अनाजों का निर्धारित रेट तय दर की सूची भी लिखकर टांगने का कड़ा फरमान जारी किया।
समाचार पत्रों सहित सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही खबर को जिलाधिकारी आलोक रंजन ने गंभीरता से लेते हुए अचानक स्थानीय मार्केट की और रुख कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। उच्चे कीमतों पर बिक्री करने की शिकायत पर दुकानदार का जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया।
अहले सुबह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कुछ दुकानों पर छापेमारी कर सख्त निर्देश दिया । इस छापेमारी से कालाबाजारी कर रहे दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । और अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।