अपराध के खबरें

कैरियर परामर्श सह प्रमाण पत्र बच्चों के बीच वितरण

बादल राज 
पीरामल फाउंडेशन के द्वारा करियर परामर्श व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड में किया गया । पिरामल फाऊंडेशन जो कि आकांक्षी जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीतामढ़ी जिले में कार्य कर रही है। शिक्षा को दुरुस्त एवं शिक्षकों का सहयोग के लिए पीरामल फाउंडेशन के द्वारा जिले में *338 डेमो स्कूल* के रूप में चयनित किया गया है । इसी प्रकार नानपुर प्रखंड में प्रत्येक संकुल से 2 डेमो स्कूल का चयन कर, कुल **16 डेमो स्कूल* में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं समुदाय को स्कूल से जोड़ने के लिए `` *एक कदम शिक्षा की ओर* `` का कैंपेन चलाया जा रहा है। जिसके तहत नानपुर प्रखंड के उन 16 डेमो स्कूलों में बच्चों का स्तर जानने के लिए कई स्वयंसेवक की मदद से असर के टूल्स से बेसलाइन असेसमेंट किया गया था। जिसके लिए उन स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन के लिए उन्हें एक प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही उन्हें अपनी आगामी शिक्षा को बेहतर करने के लिए करियर परामर्श दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पिरामल फाउंडेशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनार सिंह कुराम मेहता (फेलो )एवं बादल राज के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र मोहन पासवान एवं अंचल पदाधिकारी मोहम्मद नौशाद आलम उपस्थित थे।* जिनके द्वारा स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया । साथ ही, मुख्य अतिथि के द्वारा स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन के लिए चंद शब्द से प्रोत्साहित किया गया। नानपुर के मुखिया तथा सरपंच भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बनाने के लिए पीरामल फाउंडेशन से कई साथी उपस्थित थे जिसमें सोनाली सपना, शुभी,निशा, अरविंद, मृण्मय, जैकी, अमित और कई स्वयंसेवकों के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में *150 से अधिक स्वयंसेवक* उपस्थित थे। जो शिक्षा के क्षेत्र में वॉलिंटियर्स के रूप में अपना सहयोग शिक्षा में देते हैं उन्हें आज प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मान किया गया जिसमे खुशी जयसवाल ,मीनाक्षी कुमारी, अमीषा कुमारी, मानशी कुमारी माहेजबीन,चांदनी कुमारी, फातमा, किशन चौरसिया उमेश, अजूबा,छोटी इत्यादि अभ्यार्थी शामिल थे

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live