अपराध के खबरें

चम्पारण की साक्षी बनी बिहार इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर


15 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर जाती थी अपने कॉलेज

राजीव रंजन कुमार
चंपारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) । बिहार इंटर आर्ट्स की परीक्षा में पश्चिम चंपारण के योगापट्टी की साक्षी कुमारी स्टेट टॉपर बनी है जहां साक्षी को इंटर परीक्षा में 474 नंबर मिले हैं। वहीं साक्षी मूल रूप से योगापट्टी प्रखंड के हथिया मच्छरगांवा गांव की रहने वाली है जहां उसके पिता चंद्रभूषण प्रसाद किराना व्यवसायी हैं जबकि माता सीमा देवी कूशल गृहिणी हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षी ने मैट्रिक तक आदर्श उच्च विद्यालय मच्छरगांवां से शिक्षा ली थी जहां महंत राम रूप गोस्वामी कॉलेज की इंटर आर्टस की छात्रा है। वहीं साक्षी प्रतिदिन अपने गांव से 15 किलोमीटर साइकिल चलाकर बेतिया महंत राम रूप गोस्वामी कॉलेज में पढ़ने के लिए आती थी जहां साक्षी मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी।तो वहीं 414 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी थी वहीं इनके इस बड़ी उपलब्धि व सफलता का श्रेय साक्षी अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को समर्पित की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live