अपराध के खबरें

सराहनीय कार्य के लिए समस्तीपुर जिले में विख्यात है आशा सेवा संस्थान व उनके सचिव


विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में प्रभारी जिला जज सुजीत कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन सहाय, देशमुख, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रविशंकर एवं आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा सभी ने मिलकर कोरोना वायरस पर विशेष रूप से चर्चा की । वहीं प्रभारी जिला जज ने एनजीओ आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा से आग्रह किया कि आप कुछ हैंड वास व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में वितरण करवाएं । प्रभारी जिला जज का कहना हुआ और आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने 01 घंटे के अंदर 800 हैंड वास व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन सहाय को दिया और आग्रह किया की सारे न्यायिक पदाधिकारी हैंड वॉश का प्रयोग करें । अमित प्रोडक्शन सेंटर के अमित कुमार ने इसमें आवश्यक सहयोग किया जो कि वहीं न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों में आशा सेवा संस्थान का चर्चा बन गया है । प्रभारी जिला जज ने आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को जन जागरूकता कर कहा गया है । ज्ञात हो कि कोरोना वायरस को लेकर पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश काफी गंभीर बने हुए हैं और पूरे बिहार में अपनी पैनी नजर डाल रखी है और प्रतिदिन सभी जिला जज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंट अपडेट ले रहे हैं और कोरोना वायरस के कारण ही न्यायालय के समय को भी पुर्वाहृण 7:00 बजे से लेकर अपराह्न 12:00 बजे तक कर दिया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेसित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live