अपराध के खबरें

बिहार के सुनहरे वर्तमान के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत : विकास वैभव


युवाओं के योगदान के बिना सामाजिक परिवर्तन संभव नहीं  

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

 पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च, 20 ) । युवाओं के योगदान के बिना सामाजिक परिवर्तन संभव नहीं है। बिहार जैसे उर्वर भूमि में ज्ञान-विज्ञान सदैव उन्नत रहा है। बिहारी काफी कर्मठ मेहनती और ईमानदार होते हैं। इन्हें सही दिशा देने के लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इसलिए गौरवमयी अतीत पर सुनहरे वर्तमान लिए बिहार को विकसित करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। ये बातें आज राष्ट्रीय युवा जागरूक संगठन नंदनी एजुकेशन ट्रस्ट, अरनव मीडिया एंड इंटरटेंमेंट के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केन्द्र सभागार में ‘बिहार के अतीत, वर्तमान व भविष्य तथा युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित सेमिनार एटीएस डीआईजी विकास वैभव ने कहीं। इस दौरान उन्‍होंने पलायन, बाढ़, सुखाड़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की और बिहार के सुनहरे वर्तमान के लिए अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी पर बल दिया।   
इस सेमिनार में को गुरु डॉ. एम रहमान, बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू, समाजसेवी ओम कुमार सिंह, बिहार विरासत के निदेशक डॉ. अनंत आशुतोष द्ववेदी, अभिषेक कुमार, बिहार विद्यापीठ के निदेशक संजीव श्रीवास्तव, विकास चंद्र गुड्डू बाबा, रजनीकांत पाठक, धनंजय कुमार सिन्हा, विनोद कुमार दास, कामायनी स्वामी, डॉ. विजय राज सिंह, अनुज कुमार सिंह और सौरभ भारती पासवान ने भी संबोधित किया और बिहार के निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में विस्‍तार से चर्चा की।
वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान युवा कर्म कौशल सम्मान से पत्रकार अमिताभ ओझा, आशुतोष कुमार, रजनीश सिन्हा, रजनीश कुमार, संतोष सिंह, कौशलेंद्र प्रियदर्शी, प्रशांत कुमार, सविता कुमारी, मनीष मिश्रा, रंजन सिन्हा, राजन कुमार सिन्हा, स्पेक्ट्रम एकेडमी के प्रमुख दिलीप कुमार मिश्रा, एमके झा, एम सिविल सर्विसेज के प्रमुख मुन्ना, बैकिंग गुरु शशि शरण, शुक्रिया वशिष्ठ के संस्थापक मुकेश कुमार सिंह, कूस्तुभ अपाया कंस्ट्रक्शन के ईं. शशांक सागर, ज्योतिषाचार्य रूपेश कुमार पाठक, मधेपुरा के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉक्टर राणा एसपी सिंह, डॉ प्रभात रंजन, नीरज कुमार, सरदार गुरमीत सिंह, मुकेश हिसारिया, सुजीत रमन सिंह, विजय यादव, आकांक्षा चित्रांश साईं की रसोई बेगूसराय के गुड्डू सिंह, राधा कृष्ण बिल्डर के प्रमुख संजय प्रताप सिंह, बी फार नेशन कमाल अख्तर, उम्मीद एक किरण किरण अपनी माटी के प्रमोद कुमार राय, बगहा में वृक्षारोपण के सूत्रधार गजेन्द्र यादव, पटना के गुमनाम मसीहा विवेक विश्वास, समाजसेवी अंजु रोमा खिलाड़ी श्वेता शाही, नचिकेता वत्स, राहुल कुमार (सारण, रग्बी,प्लेयर), मनोज कुमार (मुखिया, भुतही पंचायत,सीतामढ़ी) व नेक्स्ट जेन के कुमार प्रभंजन, रक्‍तबीज शिखा मेहता को विविध विधाओं में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन इंजीनियर कुमार राहुल, विकास कुमार शाही और कन्हैया भारद्वाज ने किया है, जबकि मंच संचालन अनूप नारायण सिंह ने किया। इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर दिया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन भूषण कुमार सिंह बबलू ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live