अपराध के खबरें

मंडल कारा समस्तीपुर में अधीक्षक ज्ञानिता गौरव के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यशाला सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आशा सेवा संस्थान एवं नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा समस्तीपुर में अधीक्षक ज्ञानिता गौरव के मार्गदर्शन में कार्यशाला सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अभिलाषा सिंह ने की ।संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। विषय प्रवेश उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रुप में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक अमित कुमार ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नारी का जो व्यक्ति सम्मान नहीं करता है वो पशु के समान है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मिथिलेश कुमार, अध्यक्ष चेतना सामाजिक संस्था ब्रजेकिशोर कुमार निदेशक ईडेन पब्लिक स्कूल, संदीप कुमार एन वाई वी नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर ने भाग लिया। डॉ० मिथिलेश कुमार ने कहा कि महिलाओं आज हर क्षेत्र में आगे है वो देश का गौरव बढ़ा रहीं है अपने कार्यों से। कार्यशाला को संबोधित संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि महिला कि सहभागिता के बिना हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण नही कर सकते।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉo अभिलाषा ने कहा कि हमें महिलाओं का शोषण नहीं करनी चाहिए महिलाओं का सम्मान देश का सम्मान है। हमें महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। आज वह किसी की अधीन नहीं है वह आत्मनिर्भर हो चुकी है विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपने पद से देश का मान और सम्मान बढ़ाने का काम कर रही हैं। वहीं इस अवसर पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा द्वारा डॉक्टर अभिलाषा सिंह को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही साथ मंडल कारा अधीक्षक श्रीमती ज्ञानिता गौरव को भी प्रशासनिक गतिविधियों के अलावे बंदियों के बीच सामाजिक गतिविधियों के लिए शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । इसके अलावे महिला कारा कर्मी प्रेमलता कुमारी,सीमा कुमारी एवं रश्मि कुमारी को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मनित किया गया। कार्यशाला समाप्ति के बाद शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live