अपराध के खबरें

ईरान में कोरोना वायरस का खौफ विडियो के माध्यम से सिवान जिले के यूवकों ने लगाई मदत की गुहार


अचानक कंपनी ने कामगारों को पैसा देना किया बंद

राजीव रंजन कुमार

सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मार्च,20 ) । विदेशों में भी कैरोना वायरस के भयावह रूप से पैर पसारने के बाद हर तबके लोगों में इसको लेकर एक प्रकार से डर का माहौल बना हुआ है। जहां इसी प्रकार की एक ताजा घटनाक्रम में सीवान जिले से ईरान कमाने गए कुछ युवकों की टीम जो अपने घर की माली हालत सुधारने को लेकर अपने दिल में सपने संजोए गए हुए थे।जहां ईरान में कैरोना वायरस की धमक पांव पसारने के बाद यहा ईरान में और सभी कामगारों में भय का माहौल कायम हो गया है।जहां इसी लेकर ईरान में फंसे हुए सिवान जिले के कुछ युवकों ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर विडियो जारी कर भारत सरकार और भारतीय दूतावास से अपने स्वदेश वापसी के लिए मदत की गुहार लगाई है। वहीं खबरों के मुताबिक ईरान में फंसे हुए इन सभी युवकों का बैरेक एक आयरलैंड जैसी टापूनुमा जगह पर स्थित है जहां चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी है।वहीं ईरान सरकार ने इनके कंपनी ने इन सभी फसे हुए लोगों को इनकी सेलरी रुपये देना अचानक बंद कर दी है।वहीं जब फसे हुए सभी लोग जब अपने वतन वापसी भारत आने के लिए वापसी की बात कह रहे हैं तो इन लोगों का कहना है कि इस मसले पर यहां की ईरान की सरकार व कंपनी ध्यान नहीं दे रही है और सहायता भी नहीं कर रही है। आपकों बता दें कि विडियो जारी कर ईरान में फंसे हुए लोगों में जिले के पचरुखी प्रखंड के राजन सिंह, राजेश चौहान, वहीं नथुछाप पंचायत के सुजीत कुमार, मोहम्मद समशुद्दीन, और जीरादेई प्रखंड के मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद अरमान के साथ गोपालगंज और सारण जिले के भी शामिल कुछ युवक भी बताए गए हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live