अपराध के खबरें

खगड़िया में लॉक डाउन को लेकर सीरियस नहीं है लोग, प्रशासन दिखा रही है शक्ति


शमशेर बहादुर की रिपोर्ट

खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । एक और जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी का दंश झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर खगड़िया जिला शहर के लोग इसको लेकर ज्यादा संजीदा नहीं है, बिहार सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन को नजर अंदाज कर लोग बाग सड़कों पर खूब मजे ले रहे हैं,हालांकि जिला प्रशासन लोगों से बार-बार आग्रह कर रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में ही रहे, रविवार को जिला प्रशासन अपने दल बल के साथ सड़क पर माईकिंग कर लोगों को घरों में रहने की सलाह देते देखे गए। दूसरे दिन लॉक डाउन सरकार द्वारा घोषित करने के बावजूद भी सड़कों पर दौड़ रही दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के चालकों को यथाशीघ्र सड़क से हट जाने की बात कही। बावजूद इसके लोग इस महामारी को मानो मजाक समझ लिए हैं। हालांकि अभी तक खगड़िया जिले में कोरोनावायरस से ग्रस्ती किसी भी मरीज की अधिकारी के तौर पर पहचान नहीं हुई है, जिला प्रशासन ने शहर वासियों से विनम्र आग्रह किया है कि वह इस महामारी को हल्के में ना लें, शहर के हृदय स्थली राजेंद्र चौक, स्टेशन चौक , सूर्य मंदिर चौक, परमानंदपुर चौक पर इत्यादि कई महत्वपूर्ण चौक चौराहे पर आम दिनों की तरह लोग घूमते नजर आ रहे हैं 2 दिन पूर्व जिला प्रशासन ने भी एक गाइडलाइन लोगों के लिए जारी किया था उसे भी नजरअंदाज किया जा रहा है। इसी को मद्देनजर देखते हुए निषाद विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत साहनी में ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे बीमारी को लेकर लोगों को एहतियात बरतना चाहिए लेकिन लॉक डाउन कर देने से शहर में गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी राय है कि सरकार द्वारा गरीब लोगों को पहले खाने पीने का व्यवस्था करना चाहिए था उसके बाद शहर को लॉक डाउन कर देते तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन कर देने के बावजूद भी शहर में काफी संख्या में हर जगह पर लोग दिख रहे हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live